जनपद हापुड़ के सिंभावली में राशन डीलर की घटतौली का मामला प्रकाश में आया है। घटतौली और अभद्रता की शिकायत करने पर नाराज राशन डीलर ने महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गांव रजापुर निवासी सत्यप्रकाश ने तहरीर देते हुए बताया कि उसने गांव के राशन डीलर के खिलाफ पांच अगस्त को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया था। जिसके उपरांत एसडीएम के निर्देश पर 17 अगस्त को मामले की जांच के लिए क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक ने गांव में पहुंचकर जांच की।
तभी से राशन डीलर उससे रंजिश मानता है। इसी बात के चलते आरोपी अपने परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों को लेकर उसके घर पहुंच गया। घर पर उसकी पत्नी अकेली थी।
सत्यप्रकाश ने बताया कि डीलर और उसके साथियों ने उसकी पत्नी के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घर पहुंचने पर उसकी पत्नी ने पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उसने इस संबंध में ग्राम प्रधान से शिकायत की। प्रधान के घर से लौटने के दौरान रास्ते में आरोपी ने उसे भी रोक लिया और धमकी देते हुए शिकायत वापस लेने के लिए कहा।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।