हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती को शादी का झांसा देकर युवक द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपी ने षड्यंत्र के तहत पीड़िता से आरोपी युवक ने शादी की।
अब शादी के बाद आरोपी युवक का नया चेहरा सामने आया है। अब दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपी युवक ने पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया है। पीड़िता ने हापुड़ एसपी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता द्वारा बताया गया कि उसके मामू के पड़ोस में रहने वाले युवक समीर ने उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने 26 जुलाई 2024 को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि जेल और सज़ा से बचने के लिए आरोपी युवक और उसके परिजनों ने षड्यंत्र रचकर आरोपी युवक के साथ उसकी शादी करवा दी।
पीड़िता का आरोप है की शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसको मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि 5 फरवरी 2025 को समय करीब 12 बजे उसका ससुर उसके कमरे में जबरन घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोप है कि विरोध करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति समीर ने अपने दोस्तों के साथ अवैध संबंध बनाने का भी दबाव बनाया।
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जान से मारने की नीयत से उसकी चुनरी में आग लगा दी और गला घोटकर उसकी हत्या का प्रयास किया। पीड़िता ने हापुड़ एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।