जनपद हापुड़ में देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ले में घर पर खाना बनाने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ मकान मालिक ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
थाना देहात प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मोहल्ला निवासी सागर श्रीवास्तव के घर पर किशोरी खाना बनाने का काम करती थी। करीब डेढ़ माह पहले सागर ने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने किसी को बताने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी थी। डर के कारण किशोरी ने किसी को कुछ नहीं बताया और इस बात का फायदा उठाकर आरोपी बार-बार दुष्कर्म करता रहा।
इसी बीच किशोरी गर्भवती हो गई। गर्भवती होने पर आरोपी ने उसे दवाई खिलाकर डेढ़ माह की गर्भवती किशोरी का गर्भपात करा दिया, और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई।
पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को मेरठ रोड से गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।