जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मुरादाबाद की तरफ से दिल्ली जा रही रानीखेत एक्सप्रेस का मंगलवार को इंजन फेल हो जाने से ट्रेन करीब दो घंटे तक गढ़ में स्याना रोड स्थित रेलवे फाटक पर खड़ी रही। सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने ट्रेन के आसपास गश्त की। वहीं दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को रवाना किया।
गढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की तड़के करीब 1 बजकर 56 मिनट पर मुरादाबाद की तरफ से रानीखेत एक्सप्रेस आ रही थी, जो अचानक गढ़ में स्याना फाटक के पास पहुंचने के दौरान रुक गई। जांच करने पर पता चला कि इंजन पावर फेल होने के कारण ट्रेन वहीं रुक गई। है। अंधेरे में अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया।
इसी बीच सूचना मिलते ही आरपीएफ चौकी प्रभारी आशीष कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ ट्रैक पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। आरपीएफ की टीम ने ट्रेन के आसपास गश्त की। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी। रेलवे ने दूसरा इंजन मंगवाया तब जाकर ट्रेन रवाना हुई।
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सुबह करीब 3 बजकर 55 मिनट पर दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को दिल्ली की तरफ भेजा गया। जिसके कारण ट्रेन नंबर 14015, 12391, 14205, 14042 एक से डेढ़ घंटे के लिए बाधित रहीं। सुबह के समय इंजन फेल होने के कारण करीब 2 घंटे के लिए फाटक भी बंद रहा, जिसके बाद वाहनों को पुरानी दिल्ली रोड, बदरखा की तरफ से निकाला जाता रहा।