जनपद हापुड़ में रमपुरा बिजलीघर में मरम्मत कार्य के कारण बृहस्पतिवार को पांच घंटे ठप रहा। इस दौरान लगभग आठ गांवों को बिजली नहीं मिली। उमस भरी गर्मी में लोगों को रहत नहीं मिली। भीषण गर्मी से लोग तिलमिला उठे। दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े दस मोहल्लों में भी रातभर सप्लाई प्रभावित रही।
बिजली निगम के अधिकारियों को गर्मी बढ़ने के साथ ही मरम्मत की याद आ रही है। बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे कार्य के चलते रमपुरा बिजलीघर को बंद कर दिया गया। इससे जुड़े गांव बनखंडा, रमपुरा, उदयपुर, हाजीपुर, नली हुसैनपुर, दयानतपुर, सेना, मुरादपुर की सप्लाई प्रभावित हो गई। आपूर्ति बंद रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर में 11 बजे बिजलीघर को चालू किया जा सका।
उधर, रामपुर रोड बिजलीघर के फुंके ट्रांसफार्मर को अभी तक ठीक नहीं किया जा सका। इससे जुड़े मोहल्लों को दिल्ली रोड बिजलीघर से जोड़ दिया गया है। आलम यह रहा कि रात भर 10 से अधिक मुहल्लों की आपूर्ति प्रभावित रही।
हर दस मिनट में फीडर ट्रिप होते रहे। भीषण गर्मी से लोग परेशान दिखे, लेकिन अधिकारी ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया जारी होने की बात कह उपभोक्ताओं को गुमराह करते रहे। आदर्शनगर में ट्रांसफार्मर का बेसमेंट दरक गया है। जिससे हादसा होने का खतरा बना हुआ है।
इसके अलावा तगासराय, फूलगढ़ी, अर्जुननगर, त्रिलोकीपुरम, राजीव विहार, आवास विकास, सिकंदरगेट, कोटला मेवतियान समेत कई मोहल्लों में लोकल फाल्ट से भी परेशानी हुई। बिजलीघरों पर भी लो वोल्टेज की समस्या बनने लगी है, 11 हजार के स्थान पर 10 हजार के करीब ही वोल्टेज मिल पा रहे हैं।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह- ने बताया की गर्मी में अचानक बिजली की डिमांड बढ़ गई है, इस कारण फाल्ट भी बढ़े हैं। फाल्ट की सूचना पर तत्काल बिजलीघर के कर्मचारी पहुंच रहे हैं। रमपुरा बिजलीघर पर मरम्मत कार्य के चलते परेशानी रही।