जनपद हापुड़ में बारिश के कारण अंडरग्राउंड लाइन में फाल्ट होने के कारण रमपुरा बिजलीघर रविवार सुबह ठप हो गया था। शाम को फाल्ट ठीक कराकर सप्लाई चालू करा दी गई लेकिन इसके कुछ देर बाद फिर से फाल्ट हो गया। रमपरा बिजलीघर पिछले 48 घंटे से बंद पड़ा है। इससे जुड़े आठ गांवों के लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीण पानी के लिए भी तरस गए हैं।
रविवार सुबह हुई बारिश से बाबूगढ़ छावनी के पास अंडरग्राउंड 33 केवी की लाइन में फाल्ट हो गया। विद्युतकर्मियों ने पेट्रोलिंग कर घंटों मशक्कत के बाद फाल्ट को तलाश कर दुरुस्त किया, लेकिन चंद मिनट बाद फिर से लाइन में फाल्ट होने से घंटों की मेहनत पर पानी फिर गया। इससे रमपुरा बिजलीघर फिर से ठप हो गया और इस बिजलीघर से बनखंडा, रमपुरा, उदयपुर, हाजीपुर, नली हुसैनपुर, दयानतपुर, सेना, मुरादपुर को सप्लाई बाधित हो गई। टीम ने पेट्रोलिंग करते हुए हरनाथपुरा कोटा और बिजलीघर मार्ग पर करीब एक किलोमीटर की लाइन भी खोद दी, लेकिन इसके बाद भी फाल्ट नहीं मिल सका। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है की आए दिन पूरा बिजलीघर फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। रविवार सुबह से ग्रामीण बिजली के लिए तरस रहे हैं, थोड़ी देर के लिए बिजली आपूर्ति चालू की गई, लेकिन फिर से फाल्ट होने के कारण सप्लाई बंद हो गई। बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण ग्रामीण पानी को तरस रहे हैं और पशुओं के चारे का भी इंतजाम नहीं हो पा रही है।
कई गांव रातभर अंधेरे में डूबे रहे, पिछले माह भी इस तरह की समस्या से जूझना पड़ा। पिछले दो दिन से गांव में बिजली सप्लाई न होने के कारण इंवर्टर भी ठप हो गए हैं। परीक्षा करीब आ गई है, ऐसे में अंधेरे के कारण पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। पढ़ाई नहीं होने से परेशानी हो रही है।