धौलाना: खुदा की इबादत का पाक महीना रमजान चल रहा है। रमजान के इस पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने रोजा रखते हैं। रमजान के इस पवित्र महीने में देहरा निवासी फुरकान कुरैशी के बेटों ने धौलाना कस्बे में खालिक कुरैशी और चाँद कुरैशी ने पहला रोजा रखा है। पहली बार बच्चों के रोजे रखने पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
जिसमें कस्बे सहित दूर-दराज से पहुंचे रोजेदारों ने रोजा इफ्तार किया। इस दौरान भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जावेद चौधरी, सपा नेता हारून चौधरी, संजय चौधरी सहित रोजा इफ्तार में पहुंचे। सभी रिश्तेदारों ने पहुंचकर ख़ालिक़ कुरैशी और चाँद कुरैशी को पहला रोजा रखने पर फूलों सहित नोटों की माला पहनाकर मुबारकबाद दी।
डॉ जावेद चौधरी ने कहा रमजान सब्र का महीना और सब्र का इनाम जन्नत है। इतनी कम उम्र होने के बाद भी चाँद और ख़ालिक़ ने बड़ी शिद्दद के साथ पहला रोजा रखा। जिसमे खुदा से इबादत कर घर परिवार, देश और दुनिया में शांति की दुआएं की गयी।
समाज सेवी भूरे क़ुरैशी कहते हैं कि जिस तरह से बड़े रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं उसी तरह से ख़ालिक़ कुरैशी और चाँद ने भी पहला रोजा रख खुदा की इबादत की है।