हापुड़: रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रौनक लौट आई है। त्योहार में कुछ ही दिन बाकी हैं और इसी के चलते गोल मार्केट की दुकानों पर राखी खरीदने के लिए बहनों की भीड़ उमड़ने लगी है। सोमवार को बाजार में युवतियां अपनी पसंद की राखियां चुनती नजर आईं।
रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानें, बच्चों की कार्टून राखियों से लेकर भाई-बहन की भावनाओं को दर्शाने वाली डिजाइनर राखियों तक, हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार ‘भाई-बहन के रिश्ते की डोर’ को दर्शाने वाली राखियों की ज्यादा मांग है।