हापुड़ | रक्षाबंधन के पावन अवसर पर डाक विभाग ने बहनों की राखियों को सुरक्षित और समय पर उनके भाइयों तक पहुंचाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। विभाग ने प्रधान डाकघर सहित जिले के विभिन्न उप डाकघरों को वाटरप्रूफ विशेष लिफाफे भेजे हैं, जिनकी कुल संख्या एक हजार है।
इन वाटरप्रूफ लिफाफों की कीमत 10 रुपये प्रति लिफाफा तय की गई है। बहनें इन लिफाफों में अपनी राखी स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेज सकती हैं। विभाग की इस पहल से बारिश के मौसम में साधारण लिफाफों में राखी खराब होने की आशंका को पूरी तरह टाला जा सकेगा।
घर-घर पहुंचेगा वाटरप्रूफ लिफाफा
पोस्ट मास्टर श्रवण कुमार ने जानकारी दी कि राखी भेजने के लिए अब बहनों को डाकघर आने की आवश्यकता नहीं है। डाक विभाग की ओर से डाकिया घर-घर जाकर बहनों को वाटरप्रूफ लिफाफे उपलब्ध कराएगा।
भीड़-भाड़ से बचने और सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डाकघर में अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है, जिससे उपभोक्ताओं को लंबा इंतजार न करना पड़े।
कहां-कहां भेजे गए हैं लिफाफे?
डाक विभाग की ओर से यह लिफाफे प्रधान डाकघर के साथ-साथ रेलवे रोड, ज्ञानलोक, हापुड़ मंडी, बाबूगढ़, कुचेसर चौपला, बहादुरगढ़, सिंभावली और गढ़मुक्तेश्वर जैसे उप डाकघरों को भी भेजे गए हैं।
रक्षाबंधन के दिन भी डाक और राखियों का वितरण जारी रहेगा, ताकि सभी भाइयों को समय पर राखी प्राप्त हो सके।