हापुड़। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो चुका है। वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार नियमित रखने के लिए राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन में बदलाव किया गया है। बृहस्पतिवार से राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन 21 मिनट देरी से चलेगी। वहीं कई अन्य ट्रेनों के संचालन में भी बदलाव होगा।
हापुड़ व आसपास के क्षेत्रों से रोजाना सैकड़ों रेलयात्री मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ के लिए राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करते हैं। एक सितंबर से मेरठ- लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी संचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन इस ट्रेन को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं मिल सका है। वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन समय से कराने के लिए रेलवे ने इस समय रेलवे लाइन पर दौड़ने वाली ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है।
अभी तक मेरठ से चलकर लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस (22454) मेरठ से सुबह 6:40 बजे चलती थी और 7:15 बजे हापुड़ पहुंचती थी। लेकिन बृहस्पतिवार से ट्रेन मेरठ से सुबह 7:05 बजे चलेगी और 7:36 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस (22453) अभी तक रात्रि 9:42 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती थी, लेकिन अब यह ट्रेन रात्रि 9:30 बजे स्टेशन पहुंच जाएगी।
इसके अलावा प्रयागराज से सहारनपुर के बीच चलने वाली (14241) व दिल्ली-मुरादाबाद के बीच संचलित पैसेंजर ट्रेन (04350) को भी अलग अलग स्टेशन पर दो से पांच मिनट का समय बदलेगा। मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार को नियमित रखने के लिए मुरादाबाद से गुजरने वाली छह ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जो पांच सितंबर से लागू हो गया है।