हापुड़। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 30 अप्रैल तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण 20 मार्च से एक मई तक मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन निरस्त रहेगा। ऐसे में लखनऊ जाने वाले रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
हापुड़ रेलवे स्टेशन से रोजाना सैकड़ों यात्री राज्यरानी एक्सप्रेस में सवार होकर अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ आते-जाते हैं। सुबह लखनऊ के लिए एक ही ट्रेन होने के कारण अधिकांश यात्री इस पर निर्भर रहते हैं। लेकिन मेगा ब्लॉक के कारण 20 मार्च से एक मई तक दोनों दिशाओं में ट्रेन निरस्त रहेगी। जिस कारण रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि कानपुर रेलखंड में पुल संख्या 110 पर मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।