हापुड़। अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो पहले ट्रेनों की स्थिति के बारे में जानकारी कर लें। क्योंकि आने वाले दिनों में कुछ ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा। लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 14 से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी। 15 से 18 तक काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का भी संचालन नहीं होगा। ऐसे में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
रेलयात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक दिसंबर से रेलवे ने कोहरे के नाम पर बरेली दिल्ली पैसेंजर, मेमू ट्रेन, कामाख्या-आनंद विहार व एक अन्य ट्रेन का संचालन 28 फरवरी तक निरस्त किया हुआ है। वहीं काशी विश्वनाथ और अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के फेरों में कटौती की हुई है। इसके साथ ही आए दिन ट्रेनों के बिगड़े संचालन से भी यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है।
अब 14 से 19 फरवरी तक मुरादाबाद रेल मंडल के बालामाऊ स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग, प्री इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। जिससे मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी और 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस 15 से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
नई दिल्ली से बनारस के बीच संचालित 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 15 से 17 फरवरी तक और 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 16 से 18 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इसके साथ ही सहारनपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली 14241/42 नौचंदी एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी तक बदले मार्ग लखनऊ, कानपुर, खुर्जा, हापुड़ के रास्ते चलाई जाएगी। ऐसे में रेलयात्रियों को सफर के लिए दूसरी ट्रेनों या अन्य संशाधनों का सहारा लेना पड़ेगा।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि बालामाऊ स्टेशन यार्ड में होने वाले कार्य के चलते ब्लॉक रहेगा। जिस कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।