हापुड़ में नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस के अचानक ब्रेक बाइंडिंग (ब्रेक जाम) हो गए। ब्रेक बाइंडिंग होने से ट्रेन के पहिये से धुआं उठना शुरू हो गया। ट्रेन को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर कोई स्टापेज न होने के बावजूद रोका गया। जांच के करीब आधा घंटे के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
नई दिल्ली से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली गाड़ी संख्या 20504 राजधानी एक्सप्रेस सोमवार की सुबह अपने निर्धारित समय से चल रही थी। रनथू होने के कारण ट्रेन दोपहर करीब 12.28 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी कि अचानक ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग हो गया। ब्रेक जाम होने से धुआं निकला शरू हो गया। धुआं देखकर यात्री घबरा गए। जैसे ही जानकारी हापुड़ रेलवे स्टेशन पर तैनात अधिकारियों को मिली तो ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया गया।
इससे पहले ही अग्निशमन यंत्र लेकर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और धुएं पर काबू पाया। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आधा घंटे खड़ी रही। इंजीनियर्स की टीम की आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ब्रेक को सही किया। जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जा सका।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह व आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। धुआं उठने का कारण जानने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।