हापुड़ में तेज हवा और बारिश ने बिजली को बेपटरी कर दिया है। शहर और देहात के कई इलाकों में बारिश के कारण फाल्ट से कई घंटों बिजली गुल रही। बारिश के कारण बृहस्पतिवार को नगर और देहात की बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के बाद हुए फाल्ट से लोगों को निर्बाध बिजली नहीं मिल सकी। लोगों के घरों में लगे बिजली के उपकरण शोपीस बने रहे। जैसे तैसे सुबह 11 बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई। आपूर्ति शुरू होने के बाद भी ट्रिपिंग की समस्या से लोग परेशान रहे। बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को परेशान किया। इसके अलावा लोगों ने पानी संकट भी झेला।
बुधवार और बृहस्पतिवार को बारिश के साथ तेज हवाओं का प्रकोप जारी रहा। बारिश से लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। बृहस्पतिवार रात और सुबह से ही नगर और देहात क्षेत्र की बिजली गुल रही। पूरी रात बारिश होने से कई क्षेत्रों की हाईटेंशन लाइन फॉल्होट होने से समस्या हुई। पटना मुरादपुर स्थित बिजलीघर से जुड़े शहर के मोहल्ला शक्तिनगर, फूटी लाइन, त्यागी नगर, देवलोक, पटेल नगर, श्रीनगर, न्यू शिवपुरी, स्वर्ग आश्रम रोड, जेके कालोनी, इंद्रलोक, भगवानपुरी, पक्का बाग, भवगती गंज, गढ़ रोड के साथ बिजलीघर से जुड़े गांव मलकपुर, पटना, धनौरा, वझीलपुर, दोयमी, जरौठी सहित कई गांवों के हजारों घरों की बिजली रातभर गुल रही। ऐसे में लोगों के इन्वर्टर भी जवाब दे गए।
बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को पानी की समस्या भी झेलनी पड़ी। टाउन हाल बिजली घर से जुड़े शहर के प्रेमपुरा, अतरपुरा, गोल मार्केट, रेलवे रोड, त्रिवेणी गंज, जवाहरगंज सहित कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति भी सुबह 11 बजे तक ठप रही। नगर में लगातार 12 घंटे से अधिक बिजली गायब रहने और उसके बाद ट्रिपिंग की समस्या से लोग परेशान रहे। शहर की बिजली आपूर्ति जैसे तैसे चालू कर दी गई लेकिन, गांवों में देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
बाबूगढ़ क्षेत्र के रमपुरा बिजलीघर से जुड़े गांव बनखंडा, कुचेसर चौपला, दयानतपुर, रसूलपुर, अल्लीपुर, शाहपुर सहित करीब दस गांवों की आपूर्ति दस घंटे से ज्यादा समय तक बाधित रही। विद्युत कर्मी बिजली फाल्ट को ढूंढते रहे लेकिन, तेज हवा और बारिश के कारण समस्या दूर नहीं हो सकी। अधीक्षण अभियंता यूके सिंह ने बताया कि बारिश और तेज हवाओं के कारण लाइन और केबल बॉक्स में दिक्कत होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी।