हापुड़ में जुलाई के मध्य से शुरू हुई बारिश का असर शहर के विकास पर पड़ने लगा है। बारिश के कारण लगभग दो करोड़ से सड़कें व नालियों का होने वाला निर्माण कार्य रूक गया है। बारिश के बाद कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
पिछले एक साल से शहर का विकास कार्य रूका हुआ था। क्योंकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण करीब चार माह तक नए कार्य शुरू नहीं हो सके थे। आदर्श आचार संहिता के बाद नगर पालिका ने निर्माण कार्यों के टेंडर निकाले थे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद जुलाई और अगस्त में कार्य शुरू होने थे, लेकिन अब बारिश के कारण काम शुरू नहीं हो सके।
बरसात के चलते कुछ दिक्कतें आई हैं। जिसका असर शहर के विकास कार्यों पर पड़ रहा है। जिस कारण महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुए है। 39 लाख से मजीदपुरा का नाला, 10 लाख से आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर रोड में नाली व सड़क, आठ लाख से मोहल्ला मजीदपुरा में नाली व सड़क, मोहल्ला भीमनगर में 15 लाख से तीन सड़कें, मोहल्ला शिवनगर में 18 लाख से नाली व सड़क, मोदीनगर रोड पर आठ लाख से आरसीसी नाला निर्माण, गणपति प्लाजा के बराबर गली में सीसी सड़क व नाली निर्माण 10 लाख से, मोहल्ला कानून गोयान में 12 लाख से सीसी सड़क व नाली, मोहल्ला शिवलोक में मुख्य मार्ग की गलियों में नाली का निर्माण आदि महत्वपूर्ण कार्य शुरू नहीं हो सके हैं। इसके अलावा मोहल्ला अमृत विहार, कोटला मेवतियान, सैनी नगर, मोती कालोनी, कोठी गेट, गणेशपुरा सहित अन्य में निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सके हैं।
ईओ व डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार- ने बताया की बरसात के चलते कुछ दिक्कतें आई हैं। जैसे ही मौसम खुलता है तो कुछ स्थानों पर कार्य शुरू कराते हैं। फिलहाल नाली व नालों का निर्माण बरसात के कारण कराने में दिक्कत आ रही है।