हापुड़ में बारिश से जहां मौसम सुहाना हुआ, वहीं ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। खराब मौसम के कारण ट्रेनों का संचालन धीमी गति से किया गया, जिसके कारण नौचंदी, सत्याग्रह, सिद्धबली जनशताब्दी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों ने दो से तीन घंटे तक इंतजार कराया। जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।
मानसून आने पर बारिश का असर ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ रहा है। नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे, कटिहार जंक्शन से अमृतसर को जाने वाली स्पेशल ट्रेन तीन घंटे 30 मिनट, कामाख्या जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस चार घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन 2 घंटे 40 मिनट की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
दिल्ली से चलकर कोटद्वार जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, डिबरुगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंटे, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस आधा-आधा घंटा देरी से पहुंची। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान रहे।