हापुड़ में होली पर यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए जहां होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। वहीं नियमित ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। हापुड़ रेलव स्टेशन पर ठहरने वाले पद्मावत और अयोध्या एक्सप्रेस का संचालन एक- एक अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ किया जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
होली का त्यौहार नजदीक है. ऐसे में दूर दराज काम करने वाले लोगों को त्योहार पर अपने घर जाना होता है. जिसके लिए वह ट्रेनों और रोडवेज बसों का सहारा लेते हैं. ऐसे में दूर दराज काम करने वाले लोग ज्यादातर ट्रेनों का सहारा लेते हैं. तो वहीं रेलवे द्वारा त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है।
होली से एक माह पूर्व ही पूर्वांचल दिशा में जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो गई और लंबी वेटिंग शुरु हो गई। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इनमें से दो स्पेशल ट्रेनों का ठहराव हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी दिया गया है।
स्पेशल ट्रेनों के साथ ही अब रेलवे ने ट्रेनों में कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। होली के मद्देनजर मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली 14207 पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में चार मार्च से 17 मार्च तक और दिल्ली से मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ जाने वाली 14208 पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में सात मार्च से 20 मार्च तक एक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
वहीं दिल्ली से अयोध्या कैंट जाने वाली 14206 अयोध्या एक्सप्रेस में पांच मार्च से 18 मार्च तक और अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली 14205 अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन को छह मार्च से 19 मार्च तक एक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ संचालित किया जाएगा।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि होली पर ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया गया है, जिससे रेलयात्रियों को राहत मिलेगी।