जनपद हापुड़ में मेरठ रोड पर हापुड़-दिल्ली रेलवे लाइन के फाटक संख्या-74 पर अंडरपास का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है। उम्मीद है अगले माह से लोगों का आवागमन शुरू हो जाएगा। लोगों को ट्रेन आने पर फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
रेलवे द्वारा फाटक को खत्म कर उनके स्थान पर अंडरपास निर्माण कराया जा रहा है। मेरठ रोड पर हापुड़-दिल्ली रेलवे लाइन पर भी अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है, जो लगभग 90 फीसदी पूरा हो चुका है। वर्तमान में लोगों के आवागमन के लिए आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। रेलवे अंडरपास बनने के बाद लोगों को ट्रेन आने पर फाटक खुलने का इंतजार से छुटकारा मिल जाएगा, साथ ही ट्रेनों की भी रफ्तार बढ़ेगी।
फिलहाल अंडरपास निर्माण होने के बाद मोदीनगर रोड की ओर जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। क्योंकि मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन पर बन रहे अंडरपास का निर्माण अभी अधर में है। अगले माह तक काम पूरा होने की उम्मीद है। नए साल में अंडरपास से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।
एसएसई कार्य अनिल कुमार का कहना है कि रेलवे अंडरपास का निर्माण पूरा होने की कगार पर है। उम्मीद है अगले माह से लोगों का आवागमन शुरू हो जाएगा।