जनपद हापुड़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन का 12 करोड़ रुपये से नवीनीकरण किया जाएगा। हापुड़ रेलवे जंक्शन के नवीनीकरण कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया, कहा- शहर की पहचान होते हैं रेलवे स्टेशन। कार्यक्रम के दौरान सांसद, विधायक, जिला प्रशासनिक अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहरों की पहचान भी रेलवे स्टेशनों से होती है। रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अमृत भारत योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। रेलवे विभाग लोगों की सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत है।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत हापुड़ के उत्पादों को पहचान मिलेगी। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि अमृत भारत योजना के प्रथम चरण में हापुड़ रेलवे स्टेशन को शामिल किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हैं। इस दौरान मेधावी स्कूली छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत आधुनिकीकरण किया जाना है। इसके लिए 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे बोर्ड से 12 करोड़ रुपये का बजट की स्वीकृति भी मिल चुकी है। जल्द ही रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए कार्य शुरू करा दिया जाएगा। केंद्र सरकार रेलवे स्टेशनों को भी एयरपोर्ट की भांति संवारने का काम कर रही है।
योजना के अंतर्गत 12 करोड़ रुपये की लागत से नया टिकट घर, वेटिंग एरिया, यात्री शेड, स्वचलित सीढ़ीयां, एफओबी, कार पार्किंग आदि आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी। इस सप्ताह से ही कार्य शुरू हो जाएगा और अगले साल की शुरूआत तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है। जिसके बाद रेलवे स्टेशन
पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।