हापुड़। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जनरल और प्लेटफार्म टिकट के लिए अब यात्रियों को रेलवे के टिकट काउंटर पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्रियों की परेशानी दूर करने और टिकट के लिए रेलवे के यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) में जिओ फेसिंग की दूरी सीमा को समाप्त कर दिया है। अब रेलयात्री घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से अपना टिकट बना सकेंगे। यूटीएस को बढ़ावा देने के लिए हेल्प डेस्क लगाकर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।
ट्रेनों में सफर करने के लिए जनरल टिकट लेने के लिए रेलवे के टिकट काउंटर पर भीड़ लगी रहती है। कई बार तो भीड़ अधिक होने के कारण यात्री की ट्रेन भी छूट जाती है। इस दौरान होने वाली आपाधापी से बचने व यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यूटीएस की सुविधा शुरू की थी, लेकिन इसमें रेलवे लाइन से 20 मीटर दूरी से ही टिकट बनाया जा सकता था, लेकिन अब रेलवे ने जिओ फेसिंग की दूरी सीमा को समाप्त कर दिया है, रेलयात्री अब घर बैठे भी जनरल टिकट बना सकेंगे।
नई तकनीक पूरी तरह से डिजिटल होने से कागज की बचत होगी। साथ ही यात्रियों को अपने टिकट संभालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उसका टिकट मोबाइल में रहेगा। एक बार टिकट बुक होने पर बिना इंटरनेट के टिकट को ऑफलाइन मोड में टीटीई को चेकिंग के दौरान दिखाया जा सकता है।