हापुड़। रेलवे ट्रैक से ट्रेनों को उतारने के प्रयास के बाद रेलवे विभाग सतर्क हो गया है। इसके बाद रेलवे पुलिस ने ट्रैक पर गश्त बढ़ा दी है, ट्रेनों में सवार सिपाही भी दूसरे ट्रैक की निगरानी कर रहे हैं। वहीं हादसों को रोकने के लिए रेलवे लाइन के किनारे बसे गांवों के लोगों को ट्रैक की निगरानी करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। रेलवे ट्रैक पर मिल रहीं खतरे वाली वस्तुओं और दुर्घटनाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
पिछले माह से रेलवे लाइनों पर कबाड़ रखकर ट्रेनों को पटरी से उतारने की साजिश बढ़ गई है। सहारनपुर के अनवरगंज-कासगंज मार्ग पर कालिंदी एक्सप्रेस को रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखकर पटरी से उतारने की साजिश की गई। अलीगढ़ में तालसपुर गांव के पास ट्रैक पर बाइक का रिम रखकर मालगाड़ी उतारने का प्रयास किया गया। कानुपर में साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद से रेलवे विभाग ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने ट्रैक की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक पर गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ ही रेलवे लाइनों के किनारे बसें गांवों के ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक पर न बैठने, ट्रेनों पर पत्थरबाजी न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को रेलवे लाइन की निगरानी करने के लिए भी तैयार किया जा रहा है।
आरपीएफ द्वारा डासना, निजामपुर, कैली, बिगास, बाबूगढ़, कुचेसर चौपला आदि गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। ग्रामीणों को रेलवे, जीआरपी, आरपीएफ अफसरों के साथ ही कंट्रोल रूम के नंबर दिए जा रहे हैं। आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि गश्त बढ़ा दी गई है ग्रामीणों से भी ट्रैक की निगरानी कराई जा रही है। गड़बड़ी पर अधिकारियों को सूचना देंगे।