हापुड़ में फाटक बंद होने से पहले निकलने की आपाधापी में मंगलवार को मिनी ट्रक ने रेलवे का बूम तोड़ दिया। जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।
मंगलवार दोपहर चमरी रेलवे फाटक पर ट्रेन आने से पहले गेट मैन फाटक को बंद कर रहा था। लेकिन इसी दौरान एक मिनी ट्रक ने तेजी से वाहन निकालने के चक्कर में बूम को टक्कर मार दी। जिससे फाटक का बूम क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि मिनी ट्रक भी उसी में फंस गया।
लेकिन यहां घंटों वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। दुपहिया वाहन ही जैसे तैसे नीचे झुकाकर निकाले गए। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने वाहन को कब्जे में ले लिया।