हापुड़। अपनों के साथ त्योहार मनाने वाले लोगों को अब घर जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे स्टेशन पर अब तीन त्योहार स्पेशल ट्रेनों का ठहराव होगा।
दिवाली, भैयादूज, गंगास्नान, छठ पूजा त्योहारों को लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें फुल चल रही हैं। ट्रेनों में आरक्षण न मिल पाने के कारण कारण परदेस से आकर नौकरी करने वाले लोगों के चहरे पर मायूसी छाई हुई थी।
उनकी परेशानियों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराया है। पहले दो ट्रेनों का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया था। तीन ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को बेहद आसानी हो जाएगी।