जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट में बुधवार को चौकी प्रभारी मनोज बालियान ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान एक गेस्ट हाउस पर छापेमारी कर दो युवतियों समेत प्रबंधक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि सराय एक्ट में बिना पंजीकरण चलाए जा रहे होटल, धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस पर पूरी तरह से पाबंदी है। इस संबंध में एडीएम और सीओ ने दो दर्जन से अधिक होटल समेत धर्मशालाओं को नोटिस जारी किए थे। कई होटलों को बंद भी कराया था।
लेकिन ब्रजघाट में बुधवार को अवैध तरीके से खुले गेस्ट हाउस की सूचना पर कार्यवाही की गई। चौकी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान एक गेस्ट हाउस पर छापा मारा। जिसमें दो युवती बैठी मिली, पुलिस ने युवतियों समेत प्रबंधक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि तीनों से पूछताछ की जा रही है, सच्चाई सामने आने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।