जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गांव लठीरा के ग्रामीणों को जल्द ही हैडपंप से निजात मिल सकेगी। गांव में लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ग्राम प्रधान ने टंकी के निर्माण कार्य के लिए कार्य का शुभारंभ किया। पानी की टंकी का निर्माण होने से लोगों को काफी राहत मिल सकेगी।
शासन स्तर से गांवों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए जल जीवन मिशन के ‘तहत हर-घर जल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश दिए है। हर-घर जल योजना के तहत शासन ने गांव में प्रत्येक घर में पानी का कनेक्शन देने का काम शुरू कर दिया है। जिसके चलते रविवार को गांव लठीरा में पानी की टंकी का काम शुरू कराया गया।
जिससे पूर्व ग्राम प्रधान निंरजन सिंह ने विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच पूजन किया। योजना से लाभान्वित होने के बाद अब ग्रामीणों को पिछले लंबे समय से व्याप्त पेयजल संकट से निजात मिलने की उम्मीद है।