हापुड़ जिले में करीब दो फीसदी रकबे में उगी सामान्य प्रजाति के गन्ने की खरीद चीनी मिल 360 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से करेंगे। अगैती प्रजाति के गन्ने की खरीद 370 रुपये क्विंटल की दर से होगी। साथ ही मिल के बाहर स्थिति क्रय केंद्रों से गन्ना दुलाई का प्रति किलोमीटर 45 पैसे और अधिकतम 9 रुपये प्रति क्विंटल शुल्क लिया जाएगा।
जिले में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती है। सरकार ने इस सत्र में गन्ने के दाम 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाए हैं। गन्ना विभाग के अनुसार जिले के 98 फीसदी रकबे में अगैती प्रजाति का गन्ना है, जिसके दाम प्रति क्विंटल 370 रखे गए हैं। लेकिन सामान्य प्रजाति में आने वाले गन्ने के किसानों को ये दाम नहीं मिलेंगे। शासन ने इस गन्ने की खरीद का मूल्य 360 रुपये प्रति क्विंटल रखा है। जबकि अनुपयुक्त प्रजाति के गन्ने की खरीद 355 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से होगी। गन्ना विभाग का दावा है कि जिले में इस प्रजाति का गन्ना नहीं है।
वहीं, इस सत्र के लिए दुलाई का भाड़ा भी तय कर दिया गया है, जो खरीद केंद्र चीनी मिल से दूर हैं। वहां, से गन्ना मिल तक लाने के लिए दुलाई कटौती की दर 45 पैसे प्रति क्विंटल प्रति किलोमीटर और अधिकतम कीमत 9 रुपये प्रति कुंतल होगी। गन्ना विभाग ने इस तरह के मूल्यों की सूची भी चस्पा कर दी है, ताकि किसानों को गन्ने के सही दामों का पता चल सके।
जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन खान- ने बताया की जिले में किसानों ने 98 फीसदी रकबे पर अगैती प्रजाति का गन्ना उगाया है, करीब दो फीसदी में ही सामान्य प्रजाति का गन्ना है। चीनी मिलों ने इस सत्र का भुगतान शुरू कर दिया है।