हापुड़। दिल्ली रेल मंडल में रेलवे ओवर ब्रिज संख्या 250 पर होने वाले विकास व मरम्मत कार्य के चलते 20 और 21 जनवरी को ट्रैफिक व पावर ब्लॉक रहेगा। जिससे ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होगा। इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली एक ट्रेन का संचालन दो दिन निरस्त रहेगा, जबकि चार ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।
ट्रैफिक व पॉवर ब्लॉक के कारण टनकपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली (12035) पूरनगिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस 20 जनवरी और दिल्ली से टनकपुर जाने वाली (12036) 21 जनवरी को निरस्त रहेगी। वहीं दिल्ली से कोटद्वार के बीच संचालित होने वाली (12037/38) सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस 21 जनवरी को निरस्त रहेगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि रेलवे ओवर ब्रिज पर होने वाले कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।