जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में महंगाई की मार ने पहले ही लोगों की कमर तोड़ रखी है। वहीं अब मसाले और दालों की कीमतों में उछाल ने लोगों को चिंतित कर दिया है। लोगों का कहना है कि बढ़ती महंगाई से किचन का जायका बिगड़ रहा है। एक माह में ही लोगों को सामान खरीदने में अधिक रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
महंगाई के चलते आम जनता काफी परेशान है और उसका बजट बिगड़ता जा रहा है। वहीं दालों के दाम भी बढ़ रहे हैं। मसालों के साथ-साथ दालों की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले एक महीने में ही कीमतों में काफी अंतर आया है। अरहर दाल अप्रैल में 160 रुपये किलो थी, जो अब 200 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
बढ़े दामों का खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ता है। नगर निवासी साक्षी शर्मा का कहना है कि खाद्य पदार्थों के मूल्य में भारी वृद्धि हुई है। दाल में तड़का लगाना हो या फिर सब्जी बनानी हो तो मसाला चाहिए। काली मिर्च भी तीखी हो गई है। पहले 650 रुपये किलो थी और अब 800 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
एक माह के अंदर हुई मूल्य वृद्धि:
सामान अप्रैल मई
अरहर 160 200
उड़द 120 140
चना 80 90
बेसन 90 100
लाल मिर्च 280 300
काली मिर्च 700 800
सरसों का तेल120 140