हापुड़ में लोक निर्माण विभाग की ओर से करीब 1.28 करोड़ रुपये से 10 मार्गों का निर्माण होगा। इसी माह (जनवरी) में टेंडर प्रकिया पूरी करने के बाद फरवरी में निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। जिसके बाद कई गांवों के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
विभाग की ओर से 24 लाख रुपये से डीडीजी रोड से सोलाना से समाना इकलैडी वाया भावा लालपुर मार्ग, 11 लाख से श्यामपुर से इबासपुर के शेष भाग, 9.30 लाख से कुचेसर चौपला से रसूलपुर, 13.40 लाख से कुचेसर फाटक से शकरपुर मार्ग, 7.70 लाख से शरीफाबाद संपर्क मार्ग, 20.50 लाख से सिंभावली से नवादा मार्ग, 7.20 लाख से ग्राम जखैड़ा से रजापुर नहर मार्ग, 11.50 लाख से गढ़ मेरठ मार्ग से सादुल्लापुर सोभन मार्ग, 19 लाख से भदस्याना से हाजीपुर मार्ग और पांच लाख से निधावली नहर के पुल से महाराज गढ़ी मार्ग का निर्माण, मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। इन मार्गों के निर्माण से 13 से अधिक गांवों के हजारों ग्रामीणों को लाभ भी मिलेगा।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि कुछ कार्यों के टेंडर पूर्व में भी निकाले गए थे, लेकिन यह टेंडर किसी ने नहीं लिए थे। इसके अलावा बजट मिलने के बाद कुछ अन्य कार्यों को मिलकर नए तरीके से टेंडर निकाले गए हैं। इन टेंडरों की प्रक्रिया जनवरी में पूरी होने की उम्मीद है।