हापुड़। लोक निर्माण विभाग जर्जर सड़कों की विशेष मरम्मत कराएगा। 18 गांवों की सड़कें 3.57 करोड़ की लागत से गड्ढामुक्त होंगी। सड़कों को गड्ढामुक्त कर हजारों ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जाएगा। सड़कों के बेहतर होने से लोगो को आवागमन में सुविधा मिलेंगी। विभाग ने मरम्मत कार्यों के लिए टेंडर निकाले हैं। मार्च में प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल में कार्य शुरू कराया जाएगा।
विभाग 17.85 लाख से बहादुरगढ़ मार्ग से चांदनेर मार्ग, 17.75 लाख सेवैटकुट मार्ग से चांदनेर मार्ग, 6.85 लाख से ब्रजघाट से बागड़पुर सिकंदरपुर मार्ग, 14.50 लाख से झंडा मुर्शरफपुर मार्ग से पुल वाला रास्ता, 16.50 लाख से नहर पटरी से हिमांयूपुर वाया सांवी मार्ग, 13.45 लाख से सांवी से झंडा मुर्शरपुर काली नदी के पुल तक मार्ग, 19.85 लाख से जखैड़ा से ढोलपुर ननई पलवाड़ा तक, 19.90 लाख से अल्लीपुर से ढोलपुर मार्ग, 7.60 लाख से माधौपुर प्राइमरी स्कूल से टिगरी मार्ग, 23 लाख से बझैड़ा खुर्द से ककराना गैर आबादी भाग तक, 6.22 लाख से डूहरी बिजली घर से डूहरी मार्ग और 10.40 लाख से धौलाना-गुलावठी मार्ग से चचोई मार्ग की विशेष मरम्मत कराई जाएगी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सड़कों की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा था। सड़कों का सर्वे कराकर प्रस्ताव शासन को भेजे गए थे। प्रस्तावों की स्वीकृति और धनराशि मिलने के बाद टेंडर निकाले गए हैं। हर हाल में अप्रैल में ही कार्य को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।