हापुड़ में लोक निर्माण विभाग द्वारा 2.97 करोड़ रुपये से धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों का चौड़ीकरण होने के साथ ही नवनिर्माण भी कराएगा। सड़क निर्माण के लिए बजट जारी होने पर उद्यमियों ने खुशी जताई है। सड़क का निर्माण जनपद मेरठ में मेरठ-बदायुं मार्ग से धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से होते हुए धीरखेड़ा तक कार्य कराया जाएगा। जिससे आने- जाने वाले लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
करीब 1.015 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। लगभग 2.97 करोड़ से इसका निर्माण व चौड़ीकरण होना है। जिसके सापेक्ष अभी शुरूआत में 2.38 करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए हैं। सड़क निर्माण के बाद राहगीरों को उबड़ खाबड़ सड़कों से निजात मिलेगी और कम समय में राहगीर आवागमन कर सकते हैं।
बजट जारी होने की मांग धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी व ग्राम निवासी पिछले कई वर्षों से कर रहे थे। मामले में कई बार सांसद व अन्य उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की गई थी।
बजट मिलने के बाद राधेश्याम त्यागी, राजपाल कसाना, नरेंद्र कसाना, कांति त्यागी, अंकुर त्यागी, धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के सचिव धीरज चुग सोनू, मनोज गुप्ता, प्रमोद गोयल, अतुल, राजेंद्र गुप्ता, सोनू चुग, तरुण बाठला, शांतनु सिंघल, कपिल अरोडा, लवलीन गुप्ता आदि ने मिठाई बांटते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।