हापुड़ में लोक निर्माण विभाग द्वारा 1.35 करोड़ से चार मार्गों का चौड़ीकरण कराने के साथ ही मरम्मत भी कराई जाएगी। इस माह के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अप्रैल में निर्माण कार्य शुरू कराए जाएंगे। सड़क चौड़ी होने से आसपास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही लोगों को आवागमन में फायदा होगा।
विभाग द्वारा 40.20 लाख से असरा आगापुर रोड से मुरादपुर निजामसर तक, 30.50 लाख से गढ़-मेरठ रोड से झड़ीना सादुल्लापुर हिरनपुर आखापुर रोड, 27.30 लाख से सिंभावली हरोड़ा से बंगौली वाया हाजीपुर मार्ग तक और 28.90 लाख से माधोपुर मोजमपुर संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।
करीब एक साल से लोग इन मार्गों के निर्माण की मांग कर रहे थे। मार्गों पर वाहनों का अधिक संचालन होने के कारण मरम्मत भी कराई जाएगी। इस परियोजना से ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिलेंगी, जिससे क्षेत्र का विकास और यातायात सुगम होगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह का कहना है कि चार मार्गों के निर्माण के लिए टेंडर निकाला है। कोशिश है कि अप्रैल से हर हाल में काम शुरू कराकर लोगों को लाभ दिया जाए।