हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के मीरपुर कुडलिया, बुलंदशहर रोड स्थित गांव का आज पूर्व विधायक गजराज सिंह द्वारा दौरा किया। गांव में पहुंचने पर गांववासियों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया एवं ग्रामीणों ने कहा कि जब जब गजराज सिंह हापुड़ विधानसभा से विधायक रहे हैं तब तक गांव की सड़के, बिजली, पानी, प्राइमरी स्कूल एवं अन्य समस्याओं का समाधान समय अनुसार बिना किसी परेशानी के होता रहा था। जबकि अब ऐसा नहीं है।
ग्रामवासियों को बिजली सड़कों एवं अन्य समस्याओं से रोज परेशान होना पड़ रहा है। वर्तमान विधायक द्वारा गांव का दौरा समय समय पर नहीं किया जाता है। क्योंकि गांव में जाने पर गांववासियों द्वारा समस्याओं से अवगत कराया जाता है। इस कारण वर्तमान विधायक जी द्वारा गांव में कम आया जाता है। वर्तमान समस्याओं के कारण सभी को समस्याओं का समाधान ना होने से परेशानी हो रही है। इसी कारण से आज गजराज सिंह पूर्व विधायक के गांव के दौरे पर आने से ग्रामवासियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
अपनी समस्याओं को बताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में गांव में अनेक समस्या है लेकिन मुख्यतः समस्या बिजली एवं सड़क की है। 60 केवीए का ट्रांसफार्मर कई दिनों से फूंका पड़ा है। विभाग में शिकायत करने के बाद भी उनका समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण परेशान रहते है, सुनने वाला कोई नहीं है। 60 केवीए का ट्रांसफार्मर होने एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने के कारण नए कनेक्शन भी नहीं दिए जा रहे हैं। साथ ही साथ गांव का मुख्य मार्ग भी जजर्र अवस्था में है, जिससे शहर आने जाने में परेशानी हो रही है। बीमारी के समय में अत्यंत परेशानी होती हैं।
अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गांव की वोट गांव से बाहर स्थित स्कूल में डालती है। जबकि एक प्राइमरी स्कूल गांव के बीच में भी स्थित है अगर उसमें वोट उनकी डालने लगे तो उन्हें दूर जाकर वोट ना डालना पड़े एवं अगर ऐसा हो जाए तो 99% वोट डालने की भी संभावना हो जाएगी। क्योंकि बुजुर्ग लोग जिन्हें चलने में परेशानी है व दूर पोलिंग स्टेशन होने के कारण वोट डालने नहीं जा पाते हैं।
सभी समस्याओं को सुनने के बाद पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में हमेशा से भाईचारे को तवज्जो देते आए हैं एवं विकास करना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल रहा है वह वर्तमान में विधायक हो या ना हो लेकिन इन विभिन्न समस्याओं में से प्रमुख बिजली व सड़क की समस्या एवं पोलिंग बूथ की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी से अपने विवेक अनुसार मिलकर इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की कोशिश करेंगे। सभी ग्रामवासियों ने उन पर विश्वास रखते हुए अपने दोनों हाथ उठाकर उनको धन्यवाद प्रेषित किया। इस बैठक में अरुण चौधरी हमाद प्रधान, अमित कश्यप, वकील अहमद, हज़मुद्दीन, रजत शर्मा, असगर खान, भूरा, जावेद पानी वाला, राजकुमार शर्मा, राकेश खन्ना आदि लोग उपस्थित थे।