जनपद हापुड़ के बक्सर गांव में विजिलेंस की छापामार कार्यवाही के दौरान घरेलू बिजली से जन सेवा केंद्र चलता मिला। इसमें विजिलेंस ने रिपोर्ट बनाकर भेज दी है।
बिजली की चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वहीं विजिलेंट की टीम ने नोएडा के सेक्टर-44 स्थित छलेरा में बिजली चोरी से चलते दो ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पकड़े। यहां करीब 90 लाख की बिजली चोरी पकड़े जाने का दावा किया गया है। हाई लाइनलॉस वाले फीडरों की भी विजिलेंस निगरानी बढ़ाई गई है।
प्रवर्तन दल हापुड़ के सहायक अभियंता एससी यादव ने बताया कि अधिशासी अभियंता (रेड) धीरेंद्र कुमार, प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी ब्रजेंद्र सिंह, टीजीटू धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में नोएडा के सेक्टर-44 छलेरा में प्रयोगकर्ता रविंद्र चौहान के परिसर के बेसमेंट में 28 ई रिक्शा और 21 विभिन्न प्रकार की बैट्रियां चार्ज होती मिली। मीटर को बाईपास कर चोरी की जा रही थी।
इस परिसर में करीब 56.25 किलोवाट भार की चोरी पकड़ी गई। वहीं, दूसरे परिसर में मोहन चौहान का परिसर चैक किया गया। यहां 19 – रिक्शाएं चार्ज होती मिली। यहां एलटी लाइन से सीधी चोरी होती मिली, जांच में 13.75 किलोवाट भार की चोरी पकड़ी गई। दोनों परिसरों में करीब 70 किलोवाट की चोरी मिली,
अधिकारियों ने बताया कि इसका जुर्माना करीब 70 लाख रुपये बैठता है। एई प्रवर्तन एससी यादव ने कहा कि हापुड़ के गांव बक्सर में चैकिंग के दौरान आरीफ पुत्र जमील के घर घरेलू बिजली से जन सेवा केंद्र चलता मिला, उपभोक्ता पर 738 वाट की चैकिंग भरी गई है। वहीं, सलीम खान के यहां 868 वाट की चोरी मिली।
बक्सर गांव में ही जमील पुत्र जहूर के निर्माणाधीन मकान में स्थाई कनेक्शन मिला। विजिलेंस ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि कनेक्शन देते समय संबंधित अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण नहीं किया। इस मामले में भी चेकिंग रिपोर्ट भर दी गई है। बिजली चोरी के मामलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।