जानकारीश्यामपुर मार्ग, नवजातों की मौत, साफ-सफाई और पार्किंग को लेकर उठे सवाल, मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार
हापुड़। जिला योजना और दिशा की बैठक में सोमवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिली। बैठक के दौरान विधायक धौलाना धर्मेश तोमर ने कहा कि उनके क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की न तो जानकारी दी जाती है, और न ही शिलान्यास व लोकार्पण की सूचना उन्हें मिलती है। उन्होंने अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाया।
प्रभारी मंत्री और डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल और जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने इस पर नाराजगी जताई। डीएम ने निर्देश दिए कि अब से प्रत्येक विकास कार्य की जानकारी संबंधित विधायक को दी जाएगी, ताकि जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय योजनाओं में अपनी सहभागिता निभा सकें।
श्यामपुर रोड पर अटका एनओसी मामला
विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने चार साल से लंबित श्यामपुर मार्ग के लिए सिंचाई विभाग द्वारा एनओसी न देने का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए डीएम को तत्काल एनओसी जारी कराने के निर्देश दिए।
गढ़ विधायक ने उठाया मल्टीलेवल पार्किंग का मुद्दा
गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह ढिल्लों ने नगर क्षेत्र में लंबित मल्टीलेवल पार्किंग प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया और इसे प्राथमिकता से शुरू करने की मांग की।
नवजातों की मौत पर सीएमओ को फटकार
बैठक में गढ़ क्षेत्र में दो नवजात शिशुओं की मौत के मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को मंत्री द्वारा फटकार लगाई गई। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही।
‘आंकड़ों की बाजीगरी नहीं, जनसेवा हो प्राथमिकता’ – मंत्री
प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट कहा कि “अधिकारियों को आंकड़ों की बाजीगरी से बाहर आकर धरातल पर काम करना होगा। योजनाओं का लाभ केवल पात्र और जरूरतमंदों को मिलना चाहिए।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी योजना में भ्रष्टाचार या अनियमितता की शिकायत मिली, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सांसद ने दिए लाभार्थियों को समय पर लाभ देने के निर्देश
सांसद कंवर सिंह तंवर ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों के पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
मुख्य बिंदु संक्षेप में:
- विधायक धर्मेश तोमर ने अधिकारियों पर जानकारी न देने का आरोप लगाया
- श्यामपुर मार्ग के एनओसी में हो रही देरी पर मंत्री ने जताई नाराजगी
- नवजातों की मौत पर सीएमओ को फटकार
- मल्टीलेवल पार्किंग व सफाई जैसे मुद्दे भी आए सामने
- मंत्री बोले: योजनाओं का लाभ केवल पात्र लोगों को मिले