जनपद हापुड़ में जनप्रतिनिधियों से सड़क बनवाने की गुहार लगाकर थक चुके जय विहार के लोगों ने अब एक नई नजीर पेश की है। जलभराव की समस्या से जूझ रहे मोहल्ले के लोगों ने आपस में चंदा एकत्र कर खुद ही सड़क का निर्माण कराना शुरू कर दिया है। करीब डेढ़ सौ मीटर की सड़क बनवाने के लिए मिट्टी का भराव शुरू करा दिया गया है। जल्दी ही सड़क का निर्माण पूरा किया जाएगा।
असौड़ा ग्राम पंचायत के मोहल्ला जय विहार में कीचड़ और जलभराव की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। गांव प्रधान से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाई गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सड़क पर मिट्टी भराव और खड़ंजा का निर्माण कराया जाएगा। करीब डेढ़ किलोमीटर के हिस्से में यह काम होगा। इसमें कुछ पुरानी ईंट जो उखाड़ी गई हैं, उन्हें भी लगाया जाएगा। ऐसे में करीब तीन लाख रुपये के खर्चे का अनुमान है। लोगों से करीब सवा लाख रुपया एकत्र कर लिया गया है।
ग्राम प्रधान आयशा मुर्तजा ने बताया कि लोग समस्या को लेकर उनसे मिले थे। कार्य योजना में सड़क को सम्मलित किया गया है। बजट पास होते ही निमार्ण कराया जाएगा।
एसडीएम सुनीता सिंह ने बताया कि ब्लॉक की टीम को मौके पर भेजा जाएगा। लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा।