हापुड़ के केंद्र सरकार ने फिर से रसोई गैस की कीमतों को बढ़ा दिया है। अचानक से 50 रुपये प्रति घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोत्तरी होने का बड़ा असर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर पड़ेगा। गैस के दाम बढ़ने से महिलाओं में आक्रोश है। महिलाओं ने बढ़े दामों को तुरंत वापस लेने की मांग की है।
आम जनता पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है। रसोई गैस की कीमतों में फिर इजाफा हुआ है। अब तक शहर में 14 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 801 रुपये प्रति सिलिंडर थी, लेकिन मंगलवार (आज) से यह कीमत प्रति सिलिंडर 50 रुपये बढ़कर 851 रुपये हो जाएगी।
यह दाम गैस सिलिंडर एजेंसियों पर हैं। इसके अलावा भवन तक प्रति सिलेंडर पहुंचाने के लिए अलग से 20 से 30 रुपये और लोगों को देने पड़ते हैं। कुछ दूर वाले इलाकों में यह दाम 50 रुपये तक अधिक लिए जाते हैं।
हालांकि, सरकार ने व्यावसायिक गैस सिलिंडर पर कोई दाम नहीं बढ़ाए हैं। 19 किलोग्राम वाले इस सिलिंडर की कीमत अब भी 1763 रुपये है। अब सिलिंडर के दाम बढ़ने से रसोई का बजट भी बढ़ना तय है। लगातार महंगाई से दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं।
रसोई गैस के दाम बढ़ने महिलाएं नाराज हैं। महिलाओं का कहना है कि महंगाई से पहले से ही घर चलाना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में गैस के दाम बढ़ने से बजट गड़बड़ा जाएगा। ऐसे में घर का खर्च चलाना भी मुश्किल होगा। सरकार दामों में कमी करे।