जनपद हापुड़ के पिलखुवा में सड़क पर गाय बांधने का विरोध करना रिक्शा चालक को महंगा पड़ गया। गाय के मालिक ने पिटाई कर मजदूर को घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
अर्जुननगर मोहल्ला निवासी जसवीर सिंह ई-रिक्शा चलाता है। जसवीर ने बताया कि मोहल्ले में एक व्यक्ति गाय पालता है। शनिवार को उसकी गाय घर के बाहर सड़क पर बंधी थी, जिसके कारण रास्ता अवरूद्ध हो रहा था। उसने ई-रिक्शा निकालने के लिए गाय को हटाने का आग्रह किया तो आरोपी गाय मालिक गाली-गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई घायल कर दिया। पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।