हापुड़ में लू से बचाव के लिए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। साथ ही श्रमिकों के कार्य घंटों में परिवर्तन के आदेश दिए गए हैं। जिसके बाद श्रम विभाग के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से राय मांगी है।
तापमान बढ़ने से भीषण गर्मी पड़ रही है। जिले में लू चलने लगी है। बढ़ते तापमान के साथ ही लू का प्रकोप भी बढ गया है। इसे देखते हुए कई विभागों को डीएम प्रेरणा शर्मा ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें मोबाइल और व्हाट्सएप के माध्यम से चेतावेनी भेजने, स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस पैकेट की व्यवस्था, विद्यालयों के समय में परिवर्तन, नगरीय निकायों में गर्मी से बचाव हेतु शेल्टर्स की पर्याप्त व्यवस्था, व्यस्त स्थानों पर मौसम के पूर्वानुमान तथा तापमान का डिस्प्ले करने, नगरीय निकायों में समस्त नलकूप चालू हालत में रखने, पेयजल लाइनों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा निर्देश दिए गए हैं कि श्रमिकों के कार्य घंटों में परिवर्तन किया जाए।
इस संबंध में सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी ने बताया कि जिले में लगभग 500 रजिस्टर्ड फैक्टरी और 2000 प्रतिष्ठान हैं। इन पर कार्य करने वालों के कार्य घंटों में भी परिवर्तन करने के निर्देश दिए गए हैं। आज तक एक बार भी परिवर्तन नहीं हुआ है। इसलिए विधिक रूप से ऐसा कर सकते हैं या नहीं, इसके लिए श्रम विभाग के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से सलाह मांगी गई है।