जनपद हापुड़ में निवेश के लिए आज और कल का दिन खास होगा। 24 और 25 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में देश-विदेश के लगभग 400 निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रिजेंसी में होने वाले समिट की तैयारी में प्रशासन देर रात जुटा रहा।
सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक निवेश सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। हापुड़ में निवेश के लिए 2 हजार करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
इसमें उद्यमियों ने पहले ही चरण में सात हजार करोड़ निवेश करने के लिए जिला प्रशासन, जिला उद्योग विभाग को पत्र दे दिए थे। जैसे-जैसे समय नजदीक आया तो हापुड़ में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। 300 कंपनियों द्वारा 22.5 हजार करोड़ निवेश किए जाने पर जहां हापुड़ में विकास की बयार चलेगी। वहीं दो लाख युवकों को रोजगार भी मिलेगा।
शुरूआत में 20 कारोबारियों ने हापुड़ में निवेश करने के लिए जिला उद्योग केंद्र अधिकारी से मुलाकात की। इसके बाद यह संख्या बढ़ती चली गई। अब 300 से ज्यादा कंपनी हापुड़ में निवेश के लिए आगे आई हैं। इनमें 12 कंपनी विदेश से हैं, जबकि 400 को जिला प्रशासन की तरफ से आमंत्रित किया गया है।
सबसे ज्यादा निवेशक ने एक हजार करोड़ रुपये का निवेश प्राइवेट इंडस्ट्रीयल पार्क में लगाने का प्रस्ताव दिया है। संभावना हैं कि सौर ऊर्जा के लिए भी एक निवेशक 3 हजार करोड़ का निवेश करने के लिए संपर्क कर रहे है।
फूड, कैपिटल्स, लॉजिस्टिक, एमएसएमई, निजी औद्योगिक पार्क, फैब्रीकेशन आदि क्षेत्र में 300 कंपनियों का करीब साढे 22 हजार करोड़ निवेश प्राप्त हो गया है। इससे जनपद में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
प्रकाश रिजेंसी में दिल्ली रोड पर कारोबारियों का अगमन सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा। जो शाम को 05 बजे तक चलेगा। इस दौरान निवेशकों को शार्ट मूवी तथा जिले का प्रजेंटेशन भी दिखाया जाएगा। 25 जनवरी को भी कार्यक्रम चलेगा। वहीं समिट के लिए अधिकारियों ने कहा कि तैयारी पूरी कर ली गई है।
सुरक्षा, आईकार्ड से होगी एंट्री
समिट से पहले सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस बल तैनात रहेगा, जबकि निवेशकों को आईकार्ड इश्यू किए जा रहे हैं। एंट्री करने के बाद आईकार्ड लेकर अंदर पहुंचकर मीटिंग में शामिल होंगे।