हापुड़ में मास्टर प्लॉन 2031 के तहत प्राधिकरण ने अपनी योजनाओं को विस्तार देना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को मेरठ में हुई प्राधिकरण की 70वीं बोर्ड बैठक में 22 प्रस्तावों में से 20 प्रस्ताव पास हो गए। इस दौरान प्राधिकरण ने 25 एकड़ में टाउन शिप विकसित करने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए प्राधिकरण जमीन तलाश कर रहा है।
मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। प्राधिकरण के वीसी डॉ. नितिन कुमार गौड़ ने बताया कि प्राधिकरण ने क्षेत्र को विकसित करने और भूमि खरीदने के लिए योजना बनाई है। टाउनशिप विकसित करने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी को देखते हुए हापुड़ से मेरठ बाईपास मार्ग पर गांव धनौरा के जंगल का साथ-साथ गढ़ और पिलखुवा में जमीन की तलाश की जा रही है। लगभग 25 एकड़ में टाउनशिप विकसित की जाएगी। जिससे विकास की गंगा बहेगी।
नगरीय अवस्थापना निधि के 4.78 करोड़ से होने वाले छह कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं। इनमें गढ़मुक्तेश्वर मेला रोड पर 1.20 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण, हिंडालपुर में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के परिसर की चहारदीवारी के लिए 1.61 करोड़ का कार्य शामिल है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश जैव ऊर्जा नीति 2022 के तहत यहां कार्य कराए जाएंगे। प्राधिकरण द्वारा भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत जीआईएस बेस्ड महायोजना 2031 की स्वीकृति का प्रस्ताव भी इस बैठक में रखा गया, जो पास कर दिया गया। मानचित्र शुल्कों की दरों में पुर्ननिर्धारण के प्रस्ताव को भी पास कर दिया गया। प्राधिकरण के कर्मचारियों के पांच लाख तक के मेडिकल बिल भी पास कर दिए गए।