जनपद हापुड़ में मालगाडियों के निर्बाध संचालन को लेकर पश्चिम बंगाल से लुधियाना तक बन रहे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का खुर्जा से खतौली तक ट्रैक लगभग बनकर तैयार है। अधिकारियों को हर हाल में 25 मार्च तक सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले की सीमा में 21 किलोमीटर तक कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एलएंडटी कंपनी द्वारा खुर्जा से सहारनपुर के पिलखनी तक 225 किलोमीटर में कार्य किया जा रहा है। जिले में लाइन बिछाने, ओवरब्रिज, अंडरपास का कार्य पूरा हो गया है और सिग्नल कनेक्टिविटी का काम तेजी से किया जा रहा है।
ऐसे में बुधवार को परियोजना निदेशक पंकज सक्सेना, चीफ जनरल मैनेजर अनिल कालरा, ग्रुप मैनेजर आशीष श्रीवास्तव, एलएंडटी के परियोजना निदेशक एके सिंह के अलावा एके सक्सेना, अनुराग कपिल, प्रमोद कुमार की टीम ने समेत विभिन्न अधिकारियों की टीम ने इंसपेक्शन कार द्वारा खुर्जा से खतौली तक ट्रैक का किया निरीक्षण। उन्होंने खुर्जा से खतौली तक ट्रैक और दूसरे निर्माण को परखा। टीम ने ट्रैक की गुणवत्ता को सही पाया ।
एलएंडटी के प्रबंधक गुरविंदर सिंह ने बताया कि अधिकारियों ने खुर्जा से खतौली तक के ट्रैक की जांच के साथ हापुड़ में रघुनाथपुर स्थित न्यू हापुड़ स्टेशन की जांच की है।
यहां अधिकारियों को निर्देशित किया कि 25 से 31 मार्च के बीच कभी भी ट्रैक के ट्रायल की तिथि निश्चित हो सकती है। ऐसे में हर हाल में 25 मार्च तक सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाए। इसके किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं की जाए।