जनपद हापुड़ में परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों का निपुण आंकलन टेस्ट बुधवार और बृहस्पतिवार को आयोजित होगा। दोनों दिनों में 64 हजार छात्र पंजीकृत हैं, जो ओएमआर सीट पर परीक्षा देंगे। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए विभाग ने कड़े इंतजाम किए हैं। हर स्कूल में एक पर्यवेक्षक होगा। कंट्रोल रूम भी बन गया है। इसके अलावा जिले की हर न्याय पंचायत पर सचल दस्ते का सदस्यों को तैनात किया गया है। परीक्षा के तुरंत बाद ओएमआर सीट सरल एप पर स्कैन होंगी।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रदेश सरकार काफी प्रयास कर रही है। शिक्षकों द्वारा छात्रों को दी जा रही शिक्षा की जांच के लिए परीक्षाओं के अलावा अब निपुण भारत मिशन योजना भी शुरू की गई है।
निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग जिले में निपुण आंकलन परीक्षा करा रहा है। बुधवार को कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिनकी भाषा और गणित विषय की परीक्षा होगी। इन कक्षाओं के पांच छात्रों को मिलाकर एक ओएमआर सीट मिलेगी। पेपर को छात्रों से पढ़वाया जाएगा, उनसे जवाब पूछकर शिक्षक ही ओएमआर सीट में भरेंगे। साढ़े दस बजे के बाद ओएमआर सीट को सरल एप पर पर्यवेक्षक के सामने ही स्कैन किया जाएगा। इसके लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं, कंट्रोल रूम भी बन गया है। डायट से भी टीम गठित हुई है।
वहीं, बृहस्पतिवार को कक्षा छह से आठ तक के बच्चों का भी दो विषयों का पेपर होगा। इसमें भी छात्र ओएमआर सीट पर सवालों का जवाब देंगे। सुबह 8:50 से 9 बजे तक बच्चों को सीट भरना सिखाया जाएगा। 9 से दस बजे तक बच्चे पेपर को हल करेंगे। दस बजे से 10:20 तक बच्चे ओएमआर सीट भरेंगे। साढ़े दस बजे से शिक्षक ओएमआर सीट को सरल एप से पर्यवेक्षक के सामने स्कैन करेंगे।
एडीएम न्यायिक कार्यवाहक सीडी ओज्योत्सना बंधु- ने बताया की जिले में निपुण आंकलन परीक्षा शांतिपूर्वक व व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार भी परीक्षा में हापुड़ के छात्र बाजी मारेंगे।