जनपद हापुड़ में बसों की किल्लत से जूझ रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। हापुड़ डिपो में रोडवेज विभाग 20 नई बसें देगा।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, नोएडा, दिल्ली, किठौर, मोदीनगर रोड सहित विभिन्न मार्गों पर 106 रोडवेज बसों का संचालन होता है। लेकिन नवंबर माह में दिल्ली में आठ बीएस-4 बसों के प्रवेश पर सरकार ने रोक लगा दी, जिसके बाद इस मार्ग पर बसों की संख्या कम होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। इसके साथ ही जनवरी माह तक चार बसों की समय सीमा पूरा होने के बाद उनका संचालन भी बंद हो जाएगा।
ऐसे में पुरानी बसों का संचालन बंद होने और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डिपो अधिकारियों ने मुख्यालय से डिपो में बसों की संख्या बढ़ाने की डिमांड भेजी है। जनवरी माह के अंत तक डिपो के बेड़े में 20 नई बसें शामिल होने की उम्मीद है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि बसों की समय सीमा पूर्ण होने और बीएस-4 बसों का संचालन दिल्ली रूट पर न होने के कारण यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए मुख्यालय से नई बसों की मांग की गई है। बसें मिलते है यात्रियों की संख्या अनुसार विभिन्न मार्गों पर इनका संचालन होगा।