जनपद हापुड़ में चैस ओलंपियार्ड द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन लिटिल जेम्स पब्लिक स्कूल में किया गया।
इसमें हापुड़ के एलएन पब्लिक स्कूल के छात्र प्रियांशु पंवार ने व्यक्तिगत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एलएन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पंकज कुमार अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या आराधना वाजेपेयी ने बच्चों को प्रोत्साहित कर प्रेरणा दी।
साथ ही प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रियांशु खेल के साथ साथ विद्यालय में भी सर्वश्रेष्ठ छात्रों में हैं। स्कूल के सचिव विनय त्यागी ने बच्चों को खेलकूद के मानसिक विकास पर प्रभाव को अच्छे से बताया। इस दौरान योगेंद्र पाल सिरोही, मयंक त्यागी आदि का सहयोग रहा।