जनपद हापुड़ के विद्यालय संचालन में लापरवाही के मामले में बीएसए अर्चना गुप्ता ने स्कूल प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है।
बीते 19 नवंबर को डायट प्राचार्य ने कम्पोजिट विद्यालय कंदौला का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें विद्यालय के शौचालय की स्थिति खराब मिली थी। स्कूल में रंगाई पुताई नहीं मिली।
मिड डे मील में बच्चों को सही खाना नहीं खिलाया जा रहा था। कक्षा पांच में उपस्थित चार छात्रों में से मात्र एक छात्रा द्वारा ही हिंदी की पाठ्य पुस्तक को संतोषजनक ढंग से पढ़ा गया।
स्कूल में निपुण भारत मिशन के अनुरूप किसी भी प्रकार की गतिविधि क्रियान्वित नहीं पाई गई। इस मामले में तुरंत डायट प्राचार्य ने रिपोर्ट बनाकर बीएसए को भेजी थी। साथ ही कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
अब बीएसए ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय संचालन में लापरवाही के मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही कर दी है। प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है। बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि स्कूल में अनेक खामियां हैं। जिस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
स्कूल में डायट प्राचार्य को अनेक खामियां मिली थीं। यहां अध्यापकों के मोबाइल में दीक्षा एप डाउनलोड थी, लेकिन किसी भी अध्यापक के मोबाइल में दीक्षा एप पर लॉगिन नहीं पाया गया।