हापुड़ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को पड़ोसी जिले बुलंदशहर में जनसभा का आयोजन कर रहे हैं। इस दौरान वे अरबों रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंग। इनमें हापुड़ की भी तीन योजनाओं का भी शिलान्यास होगा। पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को बुलंदशहर आ रहे हैं। इसके लिए तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। जिले जनसभा के दौरान पीएम लोगों को विकास कार्यों की सौगात देंगे। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री बुलंदशहर में अपनी पहली रैली से आगाज कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर जिले में भी भाजपाइयों और प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हापुड़ से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे।
बड़ी बात है कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री हापुड़ की 130.96 करोड़ की तीन बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें हापुड़ और बुलंदशहर रोड के शहरी भाग का 48 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण और गढ़-पिलखुवा में पेयजल पुर्नगठन योजना शामिल है। हालांकि लोकार्पण के लिए जिले की किसी योजना को शामिल नहीं किया गया है।