हापुड़ में नासिक से प्याज की आवक घटने से दामों में तेजी आई है। तीन दिन के अंदर ही प्याज के दाम दोगुने हो गए। अन्य सब्जियों के दामों में तेजी आई है।
क्षेत्रीय प्याज इन दिनों मंडी में नहीं है, नासिक से ही अधिकांश प्याज का आयात होता है। तीन दिन पहले तक मंडी में 30 रुपये किलो तक प्याज बिकी थी, इससे पहले दाम 20 रुपये किलो तक भी हो गए थे। लेकिन नासिक से अचानक प्याज की आवक घट गई है। प्याज की आवक घटते ही मंडी में रिकॉर्ड तेजी आई है।
मंडी में आने वाले प्याज डिमांड पूरी नहीं कर पा रही है। थोक में 50 तो फुटकर में 60 रुपये किलो बिक रही है। मसाले वाली फसलों में लहसुन 200 रुपये किलो और हरी मिर्च 60 रुपये किलो तक बिक रही है। अदरक के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं अन्य सब्जियों के दामों में तेजी आई है। आलू फुटकर में 18 रुपये तो थोक में 12 रुपये किलो तक बिक रहा है।
अध्यक्ष सब्जी मंडी बिजेंद्र त्यागी- ने बताया की तीन दिन के अंदर ही नासिक की प्याज की आवक मंडी में घट गई है। जिसके चलते थोक में दाम 50 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। मसाला वाली फसलों के दामों में तेजी आयी है।