हापुड़ में बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई हैं, वहीं सब्जियों पर महंगाई ने आफत बढ़ा दी है। बारिश के कारण सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ा है, जिससे मंडी में आवक कम हो गई है। जिससे सब्जियों में दाम में उछाल आया है। टमाटर के दाम 40 रुपये किलो से बढ़कर 70 रुपये किलो पहुंच गए हैं। वहीं प्याज, आलू के साथ अन्य सब्जियों के दामों ने भी रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।
भारी बारिश से खेतों में जलभराव होने से सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ा है। बारिश के कारण खेतों में भी पानी भर गया और फसलों के उत्पादन पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। मंडी में जिले से सब्जियों की आवक कम हो गई है। जिस कारण सब्जियों की कीमतें इन दिनों आसमान पर पहुंचने लगी है।
टमाटर बंगलुरू व शिमला से आ रहा है, जिससे इसके दाम 40 रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर 70 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। पिछले माह 40 रुपये प्रति किलो बिकने वाली लौकी, खीरा और तौरी के दाम 50 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। शहर की सब्जी मंडियों में लोग सब्जियों के भाव सुनकर लिमिट में सब्जियां खरीद रहे हैं।
वहीं प्याज के दाम आम आदमी के आंसू निकाल रहे है, प्याज के दाम 40 रुपये किलो से बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। सब्जी विक्रेता किशोर कुमार ने बताया की बारिश के कारण फसलों का उत्पादन कम हो रहा है, जिससे मंडी में सब्जियों की आवक घट गई है।