जनपद हापुड़ में सहालग के सीजन में शादी ब्याह की धूम है। इस बार सहालग छोटा होने के कारण मैरिज होम और इससे जुड़े कार्यों के लिए मारामारी मची है। प्रतिदिन जिले में खूब शादियां हो रही हैं लेकिन, सहालग के सीजन में महंगाई ने शादियों का बजट बिगाड़ दिया है। शादी ही नहीं, गोद भराई समेत विवाह के दौरान होने वाले सभी शुभ कार्यों के दाम 15 फीसदी तक बढ़ गए हैं।
इसी वर्ष के सहालग पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार छोटा है। ऐसे में शादी के कार्यक्रम फिक्स कराने के लिए लोगों को काफी मशक्कत हो रही है। सीमित संसाधन और शादियां होने के कारण इस कारोबार से जुड़े लोगों को खर्च भी अतिरिक्त करना पड़ रहा है। जिसका खामियाजा आयोजकों को ही भुगतना पड़ रहा है।
मध्यमवर्गीय परिवार को शादी के कार्यक्रमों में 10 से 12 लाख रुपये खर्च करने पड़ रहे है। लेकिन, नवंबर में यह बढ़कर 12 से 15 लाख तक पहुंच गया है। सहालग के बजट खर्च में हुई इस बढ़ोत्तरी का कारण महंगाई को बताया जा रहा है। आसमान छूती कीमत के कारण वर्तमान में खाद्य पदार्थ, दूध- पनीर, मिठाई, फूल, कपड़े से लेकर मैरिज होम, डीजे तक का खर्च बढ़ गया हैं।
हिमांशु कैटर्स ने बताया कि खान-पान की सामग्री के दाम बढने से सबसे ज्यादा परेशानी कैटर्स कारोबार में जुड़े लोगों को हो रही है। सब्जियों से लेकर खाद्य तेल और मसालों की दामों में बढ़ोतरी हुई है। जिसका सबसे ज्यादा असर कैटरिंग पर पड़ा है। डिस्पोजल क्राकरी के भी दाम में बढ़ोतरी हुई है।